छत्तीसगढ़
यूनिवर्सल पब्लिक हायर सेकेंडरी में *’वीर बाल दिवस’* मनाया गया

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। यूनिवर्सल पब्लिक हायर सेकेंडरी में *’वीर बाल दिवस’* मनाया गया। जिसमें प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुरूप दिनांक 26 दिसंबर, 2023 को दसवें सिख गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों, साहिबजादों- *बाबा जोरावर सिंह* और *बाबा फतेह सिंह* जी की शहादत की स्मृति में ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर प्यारे बच्चों, अध्यापक, अतिथीगणों द्वारा गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों के बलिदान के संबंध में भाषण दिया गया।
उक्त कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे वार्ड पार्षद अनिल प्रजापति, अनिल वर्मा, विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार पांडेय, निर्मल दोहरे, श्री गोस्वामी, श्री तिवारी , श्री राजेश एवं स्वाति अग्रवाल , पलक , निशा , लक्ष्मी एवं समस्त टीचर्स उपस्थित रहें ।