स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल ने निकाली स्वच्छता रैली
विद्यालय प्रबंधन ने किया स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। शासन के निर्देशानुसार ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ के अंतर्गत नगर के विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल मनेन्द्रगढ़ के विद्यार्थियों के द्वारा अपने घर-परिवार, आस-पड़ोस, वातावरण, पर्यावरण और स्वयं के तन-मन को स्वच्छ रखने की प्रतिज्ञा ली गयी। इसके साथ ही विद्यार्थियों के द्वारा स्वच्छता से संबंधित नारों के साथ स्वच्छता रैली सह सायकल रैली निकाली गयी। इसके उपरान्त स्वच्छता से संबंधित सेमीनार का आयोजन विद्यालय में किया गया। इसी क्रम में विद्यालय के द्वारा 2 अक्टूबर तक विभिन्न प्रकार के आयोजन करने का लक्ष्य रखा गया है।
इसी अवसर पर विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल मनेन्द्रगढ़ विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रति वर्ष की तरह स्वच्छता कर्मियों व दीदियों को तिलक लगा कर व उपहार देकर सम्मानित किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत ही स्वच्छता दीदी व कर्मियों के प्रतिनिधि स्वरूप रेवती साहू, परमेश्वरी पटेल एवं श्याम कुमार को सम्मानित किया गया। साथ ही इस अवसर पर इन स्वच्छता कर्मियों से विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। स्वच्छता कर्मियों ने भी ‘‘स्वयं की आवाज’’ नामक पुस्तक विद्यालय को भेंट स्वरूप प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के सदस्य, विद्यालय के सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित रहे।