ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों और मनरेगा श्रमिकों के साथ बैठकर बोरे बासी खाये – विनय जायसवाल
मनेन्द्रगढ़ । घूमता दर्पण ( रविंद सोनी )छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल के आह्वान पर पूरे छत्तीसगढ़ में आज एक मई मजदूर दिवस को छत्तीसगढ़ में लोगों ने बोरे बासी खाया। इसी तारतम्य में मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विकासखंड खड़गवां अंतर्गत ग्राम पंचायत आमदांड में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल, चिरमिरी महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, सभापति श्रीमती गायत्री बिरहा, गुरुदेव पांडे, कांग्रेस पार्टी के साथियों, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों और मनरेगा श्रमिकों के साथ बैठकर बोरे बासी भोजन किया।
विधायक विनय जायसवाल ने बताया कि हमारा छत्तीसगढ़ धान का कटोरा के रूप में जाना जाता है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की सोच मजदूरों और किसानों के हितों में है। आज लगातार दूसरे वर्ष 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में खेतिहर और मनरेगा मजदूरों के सम्मान में मुख्यमंत्री जी ने सभी छत्तीसगढ़ वासियों से बोरे बासी खाने का आह्वान किया । इसे प्रचारित करने से पूरे भारत ही नहीं बल्कि विश्व में छत्तीसगढ़ के खानपान की पहचान हो सकेगी। विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल ने छत्तीसगढ़ के समस्त मजदूर भाइयों को मजदूर दिवस की शुभकामनाएं दी।