छत्तीसगढ़
राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित होंगे – विनोद पांडेय।
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। शासकीय हाई स्कूल पिपरिया में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य डॉ विनोद पांडे शिक्षक दिवस (5 सितंबर) के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से छत्तीसगढ़ के राज्यपाल व मुख्यमंत्री के हाथों राजभवन में सम्मानित होंगे,
डॉ पांडे एमसीबी जिले के पहले शिक्षक के रूप में सम्मानित होंगे यह एमसीबी जिले के लिये गौरव की बात है। डॉ पांडे इतिहासकार भी है, इन्हें शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा * शिक्षा श्री* से भी अलंकृत किए गये है ,वही अभी इन्हें जिला पुरातत्व जिला संस्कृति विभाग का सहायक नोडल अधिकारी जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का दायत्व भी दिया गया है ।