विश्वकर्मा समाज के सुरेश विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष व महासचिव धीरेन्द्र विश्वकर्मा सर्व सहमति से मनोनीत
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। विश्वकर्मा समाज जिला इकाई की अहम बैठक कमल किशोर विश्वकर्मा के निवास स्थल में आहूत की गई। बैठक में संगठन विस्तार एवं कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने तथा गति देने के दृष्टिकोण से पदाधिकारीयों का चयन करते हुए सर्व सम्मति से सामाजिक बंधुओं की गरिमामई उपस्थिति मनोयन किया गया।
बैठक में संगठन का संरक्षक फूलचंद विश्वकर्मा को चुना गया तथा जिलाध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा के अलावा उपाध्यक्ष के रूप में कमल किशोर विश्वकर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, सत्यनारायण विश्वकर्मा, इंद्रपाल विश्वकर्मा को वहीं कोषाध्यक्ष के लिए अशोक विश्वकर्मा, महासचिव धीरेन्द्र विश्वकर्मा, सचिव अजय विश्वकर्मा, कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में सतीश चंद्र विश्वकर्मा, जितेंद्र प्रकाश प्रसाद विश्वकर्मा, पंकज विश्वकर्मा, धीरेंद्र विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, रघुनाथ विश्वकर्मा का नाम मनोनयन किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में सामाजिक आर्थिक एवं खेलकूद के माध्यम से समाज तथा देश का नाम गौरवान्वित करने वाले जिसमे मुख्य रूप से खेल के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाले भारत्तोलन में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले संजू विश्वकर्मा तथा एथिलेटिक्स में समाज तथा क्षेत्र का नाम रौशन करने वाले पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश विश्वकर्मा के साथ साथ आर्थिक क्षेत्र में समाज का नाम रौशन करने वाले अशोक विश्वकर्मा एवम कमल किशोर विश्वकर्मा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बैठक में अहम निर्णय लेते हुए समिति के द्वारा विश्वकर्मा भगवान का मंदिर बनवाने हेतु भूमि के संबंध में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार किया गया। विश्वकर्मा समाज की बैठक की मुख्य बिंदु में सामाजिक बैठकों में सदस्यों की उपस्थिति तथा संगठन विस्तार को लेकर कार्य योजना तैयार की गई।