केंद्रीय पंचायत मंत्री गिरिराज सिंह का दौरा कार्यक्रम
मनेंद्रगढ़ 19 जून 2023/ भारत सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह 19, 20 और 21 जून 2023 को मनेंद्रगढ़ ज़िले के प्रवास में रहेंगे। केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह 19 जून को रात्रि 10:15 में एसईसीएल हसदेव गेस्ट हाउस नई लेदरी पहुँचेंगे। रात्रि विश्राम के पश्चात वे 20 जून को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ज़िला प्रशासन के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक शासन की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों के साथ चर्चा करेंगे। इसके पश्चात केंद्रीय मंत्री मनेंद्रगढ़ में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जिसमें शाम 3,40 से शाम जगन्नाथ यात्रा मे शामिल एवं जनसम्पर्क , शाम 5.10 से प्रेस वार्ता शामली गेस्ट हॉउस चिरमिरी मे शाम् 6 से 8 बजे वरिष्ठ कार्यकर्ता परिचर्चा ,भोजन, तानसेन में तथा 8,15 रात्रि रवाना एस ई सीएल गेस्ट हॉउस (लेदरी) 21 जून को प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक ज़िला प्रशासन के द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल होंगे। कुछ स्थानीय कार्यक्रम के पश्चात केंद्रीय मंत्री स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेंगे।