छत्तीसगढ़

विवेकानन्द महाविद्यालय ने मनाया हरेली उत्सव

Ghoomata Darpan


मनेन्द्रगढ़।एमसीब। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘मेरी माटी मेरा देश’ के तहत छत्तीसगढ़ राज्य को ‘हरियर छत्तीसगढ‘़ बनाने के उददेश्य से मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय डॉ. विनय जायसवाल  के मुख्य आतिथ्य में शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ के प्राचार्य डॉ. सरेाजबाला श्याग विश्नोई के संयोजन एवं मार्गदर्शन में तथा राष्ट्रीय सेवा योजना महिला एवं पुरूष इकाई के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय के बालक छात्रावास में पौधारोपण शिविर का आयोजन हरेली के पूर्व दिवस पर किया गया जिसमें जनभागीदारी समिति के सदस्य  कृष्ण मुरारी तिवारी,  बलवीर अरोड़ा,  ओम प्रकाश विश्वकर्मा,  राजेश सिंह सहित अन्य लोग ने पर्यावरण के प्रति अपने जिम्मेदारी का निर्वहन किया। डॉ. जायवाल ने पौधारोपण के साथ उनकी रक्षा करने का संकल्प भी दिलाया। हरेली उत्सव के दिन गोठान नई लेदरी एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर सर्वसमाज मांगलिक भवन नगर पंचायत नई लेदरी में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया

जिसमें फलदार, छायादार एवं औषधि महत्व के पौधों का रोपण नगरपालिका अधिकारी नई लेदरी श्रीमती अंजना वाईक्लिफ के सहयोग से एवं नगर पंचायत नई लेदरी की अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव के मुख्य आतिथ्य में एवं सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रथम चरण में आयोजित व्याख्यान में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती सरोज यादव ने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाये रखने के लिए तथा अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी है। प्राचार्य डॉ. विश्नोई ने अपने उद्बोधन में कहा कि पौधों को लगाकर छोटे शिशु की भांति उसकी देखभाल कर उसे जीवित रखना हमसब का कर्त्तव्य है। पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधों का रोपण करना और पेड़ों का संरक्षण करना अनिवार्य है इसे हम अपना नैतिक दायित्व समझें, तभी हम वैष्णिक तपन से भी मुक्ति पा सकेंगे। पर्यावरण में जैव विविधता को बनाये रखने के लिए सतत पौधारोपण आवश्यक है। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में दोनों कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाकर खरपतवार उन्मूलन किया गया, पौधे लगाने के लिए गड्ढे कोड़े गये। मुख्य अतिथि श्रीमती सरोज यादव, प्राचार्य डॉ. विश्नोई, महाविद्यालयीन स्टॉफ एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा नई लेदरी में छायादार, फलदार एवं औषधि महत्व के पौधे रोपे गये तथा उनके संरक्षण हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती अंजना वाईक्लिफ को जिम्मेदारी सौंपी। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण श्री डॉ. अरूणिमा दत्ता,  भीमसेन भगत, श्री रंजीतमणी सतनामी, श्रीमती स्मृति अग्रवाल, श्रीमती अनुपा तिग्गा, श्री सुनील गुप्ता, श्री कमलेश पटेल, श्री सुशील कुमार छात्रे, श्री रामजी गर्ग, श्री शुभम गोयल एवं कार्यालयीन स्टॉफ श्री कमलू सिंह मार्को, श्री हेमन्त सिंह, श्री प्रदीप कुमार मलिक, श्री पारस तिग्गा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागिता की। महाविद्यालय की रासेयो छात्र-छात्राओं में लीलावती, अरहम अंसारी, शाहिन, रेखा, नेहा, कामना, शिवम, अमित, तुलसी ने कार्यक्रम में रासेयो समूह का नेतृत्व किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. विश्नोई ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button