शासकीय हाई स्कूल भलौर मे मतदाता जागरूकता अभियान
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी।आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने हेतु जिला प्रशासन के साथ-साथ छात्र-छात्राओं युवा वर्ग एवं ग्रामीण जनों में मतदान के प्रति जागरूकता के अंतर्गत आज शासकीय हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय भलौर के द्वारा मानव श्रृंखला रैली एवं स्वीप के अंतर्गत अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें विकासखंड नोडल अधिकारी (स्वीप) डॉ विनोद पांडे द्वारा छात्र-छात्राओं से अपने अभिभावकों व पड़ोसियों से अधिक से अधिक संख्या में मत देने की अपील करने को कहा गया तथा वोट के महत्व को विस्तार से समझाया गया इस अवसर पर हाई स्कूल भलोर की प्राचार्य माधुरी तिर्की, एसएन यादव, अमित जायसवाल. प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय इरीना लकड़ा, पुष्पा सिंह, राजेश्वरी साहू, शंकर लाल साहू. प्रदीप अग्रवाल, चंद्रशेखर साहू एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।