मतदाता जागरूकता पिपरिया के छात्रों में बनाया विशाल मानव श्रृंखला
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी ।आगामी विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए शासकीय हाई स्कूल एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने पिपरिया ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को मतदाता सूची में अधिक से अधिक नाम जुड़वाने व संशोधन कराने मतदाता जागरूकता रैली प्रेरक नारों के साथ निकाली गई तथा एन.एच. 43 पिपरिया चौराहे पर व हाई स्कूल प्रांगण में विशाल मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को प्रेरित किया कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ विनोद पांडे ने छात्र छात्राओं को संकल्प दिलाया की 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्र छात्राओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाना है तथा बिना किसी धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा का भेदभाव किए बिना शत प्रतिशत मतदान कराना है तथा छात्र-छात्राओं से अपने माता-पिता भाई-बहन पड़ोसी तथा चिर- परिचितों को जानकारी देने आह्वान किया, कार्यक्रम में उषा किरण सिंह, जरीना परवीन, संगीता तिवारी, अबुल कमर, शर्मिष्ठा दत्ता, आशा तिवारी, कल्पना वर्मा, मेरी क्लाइंट बेक, कमरुद्दीन व छात्र छात्राएं उपस्थित थे