छत्तीसगढ़
शा माध्यमिक शाला नई लेदरी, शा प्राथमिक शाला(कन्या) नई लेदरी एवं शा प्रा शा पुरानी लेदरी के बच्चों को गर्म कपड़े प्रदान किया गया

मनेंद्रगढ़। एमसीबी। समाजसेवी श्रीमति अनिता फरमानिया के द्वारा संकुल केन्द्र नई लेदरी अंतर्गत शा माध्यमिक शाला नई लेदरी, शा प्राथमिक शाला(कन्या) नई लेदरी एवं शा प्रा शा पुरानी लेदरी के बच्चों को गर्म कपड़े प्रदान किया गया।
माघ के इस हाड़ कंपा देने बाली ठंढ में ये कपड़े निः संदेह उन नौनिहालों को सम्बल प्रदान करेगा।गत माह से निरंतर उनके द्वारा सुपात्रों के लिए बरबस ही सहयोग प्रदान किया जाता रहा है। विद्यालय परिवार व शैक्षिक समन्वय डॉ अमूल्य चन्द्र झा ने हृदयतल से धन्यवाद प्रेषित किये है।