हमे ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने चाहिए जिससे ऑक्सीजन की कमी कभी महसूस न हों-राकेश कुमार कुर्रे
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। ग्रीन वेली फाउंडेशन के द्वारा पौधा रोपड़ कार्यक्रम का आयोजन चैनपुर में किया गया । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार कुर्रे , प्रेस क्लब अध्यक्ष रणजीत सिंह , पार्षद श्याम सुंदर पोद्दार सहित ग्रीन वेली के सदस्य मौजूद । मंचास्थ अतिथियों को ग्रीन वेली के सदस्यों के द्वारा पौधा देकर सम्मानित किया गया ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वृक्ष ही जीवन है अभी हमने करोंना काल मे जो समस्या आक्सीजन की देखी है एक व्यक्ति के लिए सिलेंडर की मार मारी होती थी । वही सोचिये की ईश्वर के द्वारा जो ऑक्सीजन प्रदान किया गया है कैसे किया गया है । उसको लेकर के हमे ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने चाहिए जिससे ऑक्सीजन की कमी कभी महसूस न हों सके इस अवसर पर ग्रीन वेली के फाउंडेशन के सदस्य काफी संख्या में मौजूद रहे और अतिथियों के द्वारा पौधा रोपड़ किया गया