सिंधी समाज के आराध्य झूलेलाल और बरहाना साहब की रैली का स्वागत

मनेन्द्रगढ़/सनातन धर्म, संस्कृति हमेशा से सर्वधर्म समभाव और वसुधैव कुटुम्बकम की शिक्षा देती है, इसी दिशा में प्रेरित करती है और प्रबल स्त्री फाउंडेशन भी सनातन संस्कृति का अनुशरण करता है । सिंधी समाज के आराध्य झूलेलाल और बरहाना साहब की रैली का स्वागत करते हुए प्रबल स्त्री फाउंडेशन की उपाध्यक्ष शीला सिंह ने कहा प्रबल स्त्री फाउंडेशन पिछले दो साल से नगर की विभिन्न समस्याओं पर आन्दोलन, हस्तक्षेप तो करता ही है साथ ही नगर के सभी धार्मिक आयोजनों में सहभागिता करता है.
श्रीमती सिंह ने बताया कि नवरात्र के प्रारंभ से ही हमारी संस्था की सदस्य प्रभाव फेरी में सहभागिता कर रही हैं
इस स्वागत कार्यक्रम में प्रबल स्त्री फाउंडेशन की अध्यक्ष डा.रश्मि सोनकर, उपाध्यक्ष शीला सिंह, ज्योति, प्रतिमा प्रसाद, नीलिमा श्रीवास्तव, ममता नामदेव, पूजा पटेल, मालती अग्रवाल, गंगा ताम्रकार, आरती शिवहरे, उमा सिंह, बजरंग दल के रवि सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, विवेक तिवारी, साहित्यकार सतीश उपाध्याय, योग प्रशिक्षक विवेक तिवारी, गौरव मिश्रा, आकाश दुआ, मृत्युन्जय सोनी उपस्थित रहे