कब मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ बैगा, पंडो विशेष जनजाति आदिवासी महिलाओं को,आखिर कौन है दोषी ?
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। एमसीबी जिले में आज भी ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ नही मिल पा रहा है वही मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बाही में 40 से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसको लेकर ग्रामीण महिलाये आज कलेक्टर जनदर्शन में पहुची और आवेदन दे कर मांग की है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा हमारा फार्म भरा गया था जिसके बाद आज तक हम लोगो को महतारी वंदन योजना का लाभ नही मिल पाया है । वही शासन के द्वारा महिलाओं को सीधा लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई योजना से ग्रामीण महिलाएं काफी दूर है। ग्राम पंचायत बाही में पंडो, बैगा विशेष जनजाति के लोग निवास करते है । व इस क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ आज तक इन्हे नही मिला । जिसको लेकर इस क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं ने सरपंच को सारी जानकारी दी और सरपंच के साथ जिले के कलेक्टर से मिलने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँच कर जनदर्शन में आवेदन देकर शिकायत की कहा कि हम लोगो को महतारी वंदन योजना का लाभ शुरू से नही मिल रहा है हम लोग आंगनबाड़ी में पहुँच कर अपना फार्म भरवाये थे लेकिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुषमा के द्वारा कोई ऑनलाइन फार्म का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया जिसके कारण महतारी बंधन योजना के लाभ से आज भी यह ग्रामीण महिलाएं वंचित हैं ।