छत्तीसगढ़
कौंन सा नगर निगम है जिसमें गर्भवती महिला एक किलो मीटर चलकर एम्बुलेंस तक पहुँची क्या कहा वहाँ के कलेक्टर ने
मनेन्द्रगढ़ । एमसीबी के चिरमिरी नगर निगम मात्र कागजों में ही सिमट कर रह गया है नगर निगम के वार्डों में आने जाने के लिए रास्ता भी नहीं है पगडंडी से वार्ड में रहने वाले आते जाते हैं आज बड़ी ही शर्मसार घटना सामने आई जिसमें एक गर्भवती महिला जो कि वार्ड क्रमांक 1 लामीघोड़ा की रहने वाली को 1 किलोमीटर से भी दूर पैदल चलकर एंबुलेंस तक आना पड़ा ।
वहीं जिले के कलेक्टर पी एस ध्रुव को मामले संज्ञान में आते ही नगर निगम के कमिश्नर को तत्काल ही फटकार लगाते हुए कहा कि वहां पर सड़क की व्यवस्था की जाए पानी की व्यवस्था के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश किया ।