क्यों लड्डुओं से तौले गये दुर्गा शंकर मिश्रा। विधानसभा चुनाव में क्या थी इनकी भूमिका ?
भाजपा की निर्वाचित विधायक रेणुका सिंह की जीत की ख़ुशी महोत्सव चालू जब विधायक आएगी तो भव्य होगा स्वागत जनता आतुर
जनकपुर। एमसीबी। विधानसभा चुनाव 2023 में भरतपुर सोनहत से भाजपा की निर्वाचित विधायक रेणुका सिंह की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले भाजपा जिला उपाध्यक्ष और भरतपुर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा को ग्राम पंचायत चुटकी में लड्डुओं से तौला गया।
बुधवार को चुटकी में आयोजित कार्यक्रम में भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों ने खुशी मनाते हुए डीजे बाजे-गाजे के साथ दुर्गा शंकर मिश्रा का भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर दुर्गा शंकर मिश्रा ने भरतपुर-सोनहत विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग और जनता द्वारा दिये गये जनादेश के लिये सभी का आभार जताया साथ ही उन्होंने कहा की क्षेत्र की जनता को अब किसी भी प्रकार की परेशानी नही होगी। उनका प्रयास रहेगा की राज्य और केन्द्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक प्राप्त हो।