
अंबिकापुर।सरगुजा। गंगापुर मे शराब दुकान हटाने को लेकर स्थानीय महिलाओं द्बारा सड़क पर बैठ कर भजन कीर्तन प्रारंभ किया गया,इसके पूर्व भी शराब दुकान हटाने की मांग का बार की जा चुकी है, किंतु अब तक शराब दुकान अन्यत्र स्थानांतरित नही किये जाने से नाराज महिलाओं ने सड़क पर भजन करना प्रारंभ किया महिलाओं ने बताया की वहां शराब दुकान होने से आये दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता हैं तथा उक्त रास्ते से आने जाने वाली महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।