छत्तीसगढ़
साइकिल से छत्तीसगढ़ के भ्रमण पर निकले युवा यश सोनी

मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। साइकिल से छत्तीसगढ़ के भ्रमण पर निकले राजनांदगांव के युवा यश सोनी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने की कर रहे 52 वी बार कोशिश । अब तक 51 बार राजधानी के सीएम हाउस जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की कर चुके है कोशिश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रदेश में चल रहे योजनाओं की फीडबैक देना चाहते है यश सोनी । साइकिल यात्रा के माध्यम से लोगो को दे रहे है पुलिस के अच्छे कार्यो के सन्देश युवा में कितना दर्द छिपा हुआ है सुने इनकी ही जवानी …….