क्राइम
नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवक रांची से गिरफ्तार
राकेश कुमार कुर्रे (एसडीओपी )
मनेन्द्रगढ़ । एमसीबी । अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राकेश कुमार कुर्रे ने बताया कि एक आरोपी जो झारखंड के रांची का रहने वाला है यहाँ आ करके लगभग तीन वर्षों से काम कर रह रहा था वह एक नाबालिक को जबरजस्ती उसे लेकर जाना व उसके साथ गलत काम करने पर 363 ,366,376 और लड़की नाबालिक है तो पास्को एक्ट की धारा व लड़की के भाई को फ़ोटो भेजने पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है वही आरोपी के द्वारा लगभग तीन माह से पुलिस को चकमा दे रहा था जिसको पुलिस व साइबर टीम के द्वारा रांची से जा कर गिरफ्तार करके लाया गया है और न्यायिक रिमांड में पेश किया जा रहा है ।