छत्तीसगढ़
राहुल गांधी के जन्मदिन पर युवक कांग्रेस ने निकाली भारत जोड़ो यात्रा
मनेंद्रगढ़। एमसीबी। युवक कांग्रेस के अध्यक्ष हाफिज मेमन ने बताया की तीन दिवसीय भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें राहुल गांधी के जन्मदिन पर युवक कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. जो तीन दिनों तक जिले के अलग अलग स्थानों पर आयोजित की जाएगी. जिसकी शुरुआत शनिवार को मनेंद्रगढ़ से की गई. शहर के गांधी चौक से डब्लू डी तिराहा तक यात्रा निकाली गई. जिसमे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से हम आमजन को संदेश देना चाहते हैं कि आज देश में मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई में बेतहाशा इजाफा हुआ है, देश का युवा आज बेरोजगारी की मार झेल रहा है, आज पूरे देश में नफरत की राजनीति चल रही है, इन सब के बीच हमारे नेता राहुल गांधी आपसी-भाईचारे का संदेश दे रहे हैं.