गंभीर विवाद के बाद हत्या कर शव को पत्थर से बांध कर कुएं मे डाला,आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन

विवेक शुक्ला,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने बताया
अंबिकापुर । ( कामेश शुक्ला) गांधीनगर पुलिस को ग्राम चिखलाडिह, नर्मदापुर के ग्रामीणो द्बारा क्षेत्र मे गंभीर अपराधिक घटना की आशंका की सूचना मिली, इस सूचना पर विवेक शुक्ला,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने बताया कि पुलिस द्बारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मौंके से खून के छींटे मिले एवं उसे छुपाने मिट्टी से लिपाई करना पाया,उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार घटनास्थल की सर्चिग की गई जहां कुछ दूर स्थित कुंऐ मे अज्ञात युवक का शव दिखाई पड़ा पुलिस ने शव को बाहर निकाला मृतक के गले एवं पैर को रस्सी एवं पत्थर की सहायता से बांधकर कुंऐ मे डालना पाया गया,पुलिस ने मामले मे मृतक सुधीर साव पिता स्व राजेंद्र साव उम्र 38 वर्ष ग्राम केनार थाना वजीरगंज जिला गया बिहार वर्तमान निवास बौरीपारा अंबिकापुर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया फिलहाल मामले मे धारा 302,201 का अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।