अम्बिकापुरछत्तीसगढ़

कांग्रेस हिंसा करने वालों का करती है समर्थन, एक धर्म के लिए करती है काम, कांग्रेस शासनकाल में छग में हुए भ्रष्टाचार – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सरगुजा संसदीय क्षेत्र में छाई रही रेणुका सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया सम्मान, भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र से विधायक व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबिकापुर के पीजी कालेज में आयोजित विजय संकल्प शंखनाद रैली के दौरान छत्तीसगढ़ व सरगुजा संभाग और भरतपुर सोनहत विधानसभा के विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की। चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधायक रेणुका सिंह को दिल्ली बुलाया

Ghoomata Darpan

अंबिकापुर। सरगुजा। (कामेश शुक्ला)  पीजी कॉलेज मैदान में पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र सहित भ्रष्टाचार, नक्सलवाद, आतंकवाद को लेकर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इरादे नेक नहीं हैं। वह हिंसा करने वालों का समर्थन करती है। वह आपकी जमा पूंजी व संपत्ति का बंटवारा चाहती है। ऐसे लोगों को सबक सिखाना है। आपका एक-एक वोट आशीर्वाद के रूप में देश को विकसित बनाने की दिशा में काम करेगा।

पीएम मोदी के पीजी कॉलेज मैदान में सीएम सहित मंत्री व विधायकों ने स्वागत किया। पीएम मोदी ने मां महामाया माई का जयकारा लगवाकर जय जोहार बोलते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने जब मुझे पीएम पद का उम्मीदवार बनाया था तो अंबिकापुर में ही आपने लाल किला बनाया था। उस समय लाल किला को लेकर कांग्रेसियों ने तंज कसा था, खिल्ली उड़ाई थी। लेकिन आपकी सोच की वजह से मोदी लाल किले पर पहुंचा और राष्ट्र के नाम संदेश पढ़ा। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले आपसे छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का भ्रष्टाचारी पंजा हटाने के लिए आशीर्वाद मांगा था। आपने मेरी बात का मान रखा और भ्रष्टाचारी पंजे को साफ कर दिया।आज सरगुजा से आदिवासी समाज का ही बेटा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश के सपनों को साकार कर रहा है। सीएम विष्णुदेव राकेट की गति से सरकार चला रहे हैं। मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस तरह कांग्रेस के घोटालेबाजों पर एक्शन हो रहा है। यह पूरा देश देख रहा है।
जनसभा में सीएम विष्णुदेव साय, कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, श्यामबिहारी जायसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े, कलस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल, संयोजक अखिलेश सोनी, सांसद प्रत्याशी चिंतामणि महाराज, विधायक रेणुका सिंह, राजेश अग्रवाल, प्रबोध मिंज, रामकुमार टोप्पो, शकुंतला पोर्ते, उद्धेश्वरी पैंकरा सहित काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आम जनता उपस्थित थे।
कांग्रेस के कारण ही फैला आतंकवाद व नक्सलवाद
मोदी ने कहा कि जब मैं विकसित भारत कहता हूं तो कांग्रेसियों व दुनिया में बैठी कुछ ताकतों का माथा गरम हो जाता है। यदि भारत शक्तिशाली हो जाएगा तो कुछ ताकतों का खेल ही बिगड़ जाएगा। आज यदि भारत आत्मर्निभर बन गया तो उनकी दुकान बंद हो जाएगी। कांग्रेस का इतिहास सत्ता के लालच में देश को तबाह करने का रहा है।
देश में कांग्रेस के कारण आतंकवाद व नक्सलवाद फैला। कांग्रेस के कुशासन व लापरवाही के कारण ही देश बर्बाद होता गया। आज भाजपा नक्सलवाद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है, लेकिन कांग्रेस हिंसा फैलाने वालों का समर्थन कर रही है। मोदी ने सुप्रिया श्रीनेत का नाम लिए बिना उनपर हमला किया।  जो लोग निर्दोषों को मारते हैं, पुलिस पर हमला करते है, यदि ऐसे लोग मारे जाएं तो वे उन्हें शहीद कहते हैं। ऐसा कहकर वे देश के वीरों का अपमान करते हैं। इसी वजह से कांग्रेस देश का भरोसा खो रही है।पीएम ने कांग्रेस के मेनिफेस्टों पर कहा कि इसमें मुस्लिम लीग की छाप है। जब संविधान बन रहा था, काफी चर्चा व विचार के बाद, बुद्धिमानों के चिंतन मनन के बाद बाबा साहब अंबेडकर के नेतृत्व में यह तय किया गया था कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा।
आरक्षण होगा भी तो दलित व आदिवासियों के लिए होगा। लेकिन वोट बैंक की भूखी कांग्रेस ने कभी इन महापुरुषों की बातों व बाबा अंबेडकर के संविधान की भी परवाह नहीं की। कांग्रेस हमेशा से धर्म के आधार पर आरक्षण देने की वकालत करती आई है। सामाजिक न्याय व सेक्यूलरिज्म की हत्या की है।
एसटी, एससी व ओबीसी का हक अपने वोट बैंक को देना चाहती है। ये सिर्फ आपके ही आरक्षण को लूटना नहीं चाहते, कांग्रेस के इरादे नेक नहीं है, संविधान के अनुरूप नहीं है, कांग्रेस की नजर आरक्षण ही नहीं, आपकी कमाई, आपके मकान, दुकान, खेत खलिहान पर भी है। कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि देश के हर घर, हर आलमारी व हर परिवार की संपत्ति का एक्स-रे करेंगे। माताओं-बहनों के पास जो थोड़ा बहुत स्त्री धन व जेवर हैं, उसकी भी जांच कराएंगे। सरगुजा की आदिवासी बहनें चंदवा, हंसुली व मंगलसूत्र पहनती हैं। उसे कांग्रेस छीनकर बराबर बांट देगी।
आपसे लूटकर किसे देगी,यह आपको भी मालूम है। कांग्रेस पार्टी के खतरनाक इरादे एक के बाद एक खुलकर सामने आ रहे हैं। मोदी ने बिना नाम लिए सैम पित्रोदा के बयान पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे के सलाहकार कहते हैं कि वह जनता पर इन हेरिटेंस टैक्स लगना चाहिए।
आज जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं वे आपके बच्चों की जगह कांग्रेस सरकार का पंजा उसे भी छीन लेगा। कांग्रेस का मंत्र है कांग्रेस की लूट। जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी। जब तक आप जीवित रहेंगे। कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी। और जब जीवित नहीं रहेंगे तो इन हेरिटेंस टैक्स का बोझ लाद देगी।
70 साल से अधिक के बुजुर्गों का कराएंगे इलाज
पीएम ने कहा कि देश में भाजपा की सरकार आने के बाद आपके हक का पैसा आप लोगों पर खर्च हो रहा है। इस पैसे से छत्तीसगढ़ के 13 लाख परिवारों को पक्के घर, मुफ्त राशन, 5 लाख का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मोदी ने ये भी गारंटी दी है कि 4 जून के बाद बुजुर्ग माता-पिता जिनकी उम्र 70 साल है, उनके बेटों को उनके इलाज की फिक्र करने की जरूरत नहीं है, मोदी आपका इलाज कराएगा। उन्होंने कहा कि सरगुजा के ही करीब 1 लाख किसानों के खाते में किसान निधि के सवा 200 करोड़ जमा हुए। आगे भी जमा होते रहेंगे।
कोरवा, माझी, मझवार सहित अन्य जनजातियों के लिए 24 हजार करोड़ राशि से पीएम जन मन योजना बनाई। इससे पक्के घर, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधाएं गांवों तक पहुंचेगी। 10 वर्षों में रेल, सडक़, मोबाइल टावर, एयरपोर्ट की वर्षों पुरानी मांगें भी पूरी की गई। अंबिकापुर से दिल्ली की ट्रेन चलने से सुविधा हुई। ये तो सिर्फ ट्रेलर है, आने वाले 5 साल में बहुत कुछ करना है।
सरगुजा तो स्वर्गजा यानि स्वर्ग की बेटी है। उन्होंने जनता से आशीर्वाद मांगते हुए 7 मई को सभी से मतदान करने की अपील की। इसके लिए उन्होंने पहले मतदान फिर जलपान का नारा दिया। पीएम ने कहा कि आप हर घर में जाकर मेरा जय जोहार कहिएगा।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button