मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनान्तर्गत प्रदेश के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 09वीं (सत्र 2024-25) में प्रवेश हेतु चिकित्सा प्रमाण पत्र अनिवार्य नहीं
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। सहायक आयुक्त,आदिवासी विकास ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनान्तर्गत प्रदेश के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 09वीं (सत्र 2024-25) में प्रवेश हेतु चिकित्सा प्रमाण पत्र अनिवार्य नहीं
मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 09वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन फार्म भरने की प्रक्रिया जारी है। इसमें जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र जमा करने की अनिवार्यता नहीं है। अतः कोई भी विद्यार्थी व अभिभावक चिकित्सा प्रमाण पत्र बनवाने हेतु अनावश्यक परेशान न हो। प्रवेश परीक्षा में चयन होने के पश्चात् जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।
वर्ष 2024-25 में प्रयास विद्यालयों के कक्षा 19वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र मंगाये जाने के संबंध में महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण निम्नानुसार है
उक्त संबंध में आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी विभागीय वेबसाईट https://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-Admission-Detail एवं जिले के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरिया/कार्यालय परियोजना प्रशासक, एकी०आदि०वि० परि० बैकुण्ठपुर एवं संबंधित विकास खण्ड के मण्डल संयोजक से प्राप्त कर सकते हैं।