यातायात को व्यवस्थित करने में चेंबर व्यापारी सहयोग करे – अभिषेक कुमार –
यातायात व्यवस्था को लेकर एक सार्थक बैठक सम्पन्न
मनेंद्रगढ़ अनुविभागीय अधिकारी,(राजस्व) मनेंद्रगढ़ और छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के बीच मनेंद्रगढ़ शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर एक सार्थक बैठक सम्पन्न हुई! जिसमें सभी स्थाई दुकानदार अपनी दुकान के आगे रोड तक समान नहीं फैलाकर चबूतरे तक ही सीमित रखेंगे! चार चक्के से ऊपर की बड़ी गाड़ियां रात्रि 9:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक ही मार्केट एरिया में प्रवेश करके खाली हो सकेगी ।पिकअप और ऑटो जैसे छोटे वाहन दिन में लोड अनलोड कर सकेंगे लेकिन उन्हें भी व्यवस्थित रूप से खड़ा किया जाना चाहिए । दुकानों के सामने बनाई गई लाइन के अंदर सभी टू व्हीलर व्यवस्थित खड़े होंगे और फोर व्हीलर के लिए नगर पालिका पार्किंग के अलावा दो तीन जगह पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे, जहां से ग्राहकों को मार्केट आने में सुगमता रहे! सेंट्रल पार्किंग के लिए एक दो बार प्रशासन समझाइश देगा उसके बाद चलानी कार्रवाई की जाएगी । शहर में लगने वाले चाट आदि के लिए चौपाटी की जगह निश्चितकर उन्हें सुव्यवस्थित किया जाएगा ।सब्जी और फल विक्रेताओं के लिए भी सब्जी मंडी में व्यवस्था बनाकर उन्हें वहां परमानेंट व्यवस्थित किया जाएगा! सामने होली के बड़े त्यौहार को ध्यान में रखते हुए चेंबर पदाधिकारियों ने प्रशासन से होली तक किसी भी कानूनी कार्रवाई को रोकते हुए सिर्फ समझाइश करने की बात कही, जिस पर प्रशासन ने सहमति जताते हुए शहर की व्यवस्था को व्यवस्थित करने में चेंबर व्यापारियों से सहयोग की अपील की! उक्त बैठक में अभिषेक कुमार SDM, राकेश कुर्रे SDOP, नगर पालिका के अधिकारी एवं चेंबर प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जैन पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश अग्रवाल संरक्षक सुंदर लाल राजेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, विनय अग्रवाल सुमित अग्रवाल ने उपस्थित रहते हुए अपने विचार रखे!