अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुझाने में बड़ी सफ़लता हाथ लगी- राकेश कुमार कुर्रे
मनेंद्रगढ़ । एमसीबी जिले के केल्हारी थाना क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुझाने में बड़ी सफ़लता हाथ लगी है जिसमे तीन आरोपियों को पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है
राकेश कुमार कुर्रे (एसडीओपी ) मनेंद्रगढ़ ने बताया कि 1 जनवरी के शाम को ढाबा (रामानुजनगर) के जंगल में गड्डूहा नदी में एक अज्ञात युवक का शव पड़े होने की सूचना स्थानीय ग्रामीणों सहित पंच द्वारा केल्हारी पुलिस को दी गई थी। घटना की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी केल्हारी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुँचे और मामले की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया । वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुची जहां मृतक का शव नदी में मुह बल पड़ा हुआ मिला । मृतक के शव की अगले दिन शिनाख्त मृतक के बड़े भाई राम मनोहर पाव के द्वारा अपने छोटे भाई रामगोपाल पाव के रुप में किया। जहा राकेश कुमार कुर्रे एसडीओपी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिऐ गऐ । मृतक के शव की जांच, पंचनामा कर्यवाही उपरांत शव पोस्ट मार्टम कराया गया, चिकित्सक से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार फेफड़े(लंग्स) में पानी भर जाने से मृतक की मृत्यु होना बताया गया।जबकि पुलिस को घटना स्थल एवम मृतक के संदिग्ध शव को देखकर मृतक के साथ अपराध घटित कर हत्या होने की संदेह पर गंभीरता से जांच करते हुए पुलिस अधीक्षक टी.आर. कोशिमा के द्वारा थाना प्रभारी लगातार निर्देशित किया जा रहा था वही मामले में घटना स्थल के आस पास इलाकों के साथ मृतक के गांव ग्राम रैकोबा जिला शहडोल (मध्य प्रदेश) में प्रकरण से सम्बंधित लोगों से गहन पूछताछ व विवेचना करने पर पारिवारिक रंजिश पर हत्या होना पाया गया। मामले में तीनो आरोपियों को ग्राम- रैकोबा थाना जैतपुर जिला शहडोल (मध्य प्रदेश) के द्वारा पारिवारिक रंजिश के कारण 31 दिसंबर को पिकनिक मनाने के बहाने मृतक को घटनास्थल ले जाकर अंधेरा होने पर नदी के कम पानी में नाक,मुंह, पेट के बल पटक दवा कर हत्या करना पाया गया जहा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय मनेंद्रगढ़ में पेश किया गया।