भाजपा से जुड़ रहे अल्पसंख्यक समाज के लोग – अंकुर जैन
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए लोग हो रहे परेशान

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकुर जैन ने माननीय कलेक्टर एमसीबी को अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति की राशि विलंब होने के संबंध में ज्ञापन दिया अल्पसंख्यक समाज के लोगों के अध्ययनरत बच्चों की छात्रवृत्ति नहीं आने के कारण बड़ी संख्या में लोग परेशान हो रहे हैं। अभिभावकों को बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एम.सी.बी. जिला कार्यालय में अल्पसंख्यक विभाग का कार्य शुरू नहीं हुआ है, जिसके कारण अल्पसंख्यक योजना संबंधित कार्यों को लेकर आज भी लोगों को बैकुंठपुर जाना पड़ रहा है। नवंबर माह में सभी ने अपना फॉर्म भर कर जमा कर दिया था दिसंबर में जिला बैकुंठपुर से सभी को वेरीफाइड मैसेज भी आ चुका है परंतु आज दिनांक तक राशि नहीं आने से अभिभावक काफी चिंतित और परेशान है। पूर्व में अल्पसंख्यक कल्याण समिति के अध्यक्ष को भी इस संबंध पर ज्ञापन दिया गया था परंतु इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे यह पता चलता है कि कांग्रेस सरकार और उनके जनप्रतिनिधि अल्पसंख्यक समाज के लिए कितने असंवेदनशील है केंद्र द्वारा सभी राज्यों को अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति की राशि दी जा चुकी है मगर राज्य सरकार के अधिकारी, कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा है कि आज तक अभिभावकों को छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त नहीं हुई है। जिलाध्यक्ष अंकुर जैन ने जिलाधीश से निवेदन किया है कि इस विषय पर तत्काल संज्ञान लेकर निराकरण करें। जिससे छात्र छात्राएं अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सके। ज्ञापन देने के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अंकुर जैन, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रिचेन सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा वारिश खान, मंडल उपाध्यक्ष बल्लाल अख्तर, मंडल महामंत्री इकबाल सिंह, रितेश ताम्रकार उपस्थित रहे।