छत्तीसगढ़

इस चुनाव में कोरबा लोकसभा में सांसद बनकर सरोज पांडे का जाना तय है – श्याम बिहारी जायसवाल

Ghoomata Darpan

इस चुनाव में कोरबा लोकसभा में सांसद बनकर सरोज पांडे का जाना तय है - श्याम बिहारी जायसवाल

मनेंद्रगढ़।एमसीबी। छत्तीसगढ़ में 7 मैं को मतदान होना है वही आज देर शाम 6 बजे प्रचार प्रसार थम गया जहाँ केबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि अभी पांच मिनट बचे है प्रचार थमने में लेकिन थम ही गया । लगातार हमारे कार्यकर्ताओ ने कड़ी धूप में व हमारी प्रत्यासी सरोज पांडे ने दो महीने में लगातार दुरस्त वनांचल क्षेत्र कोटाडोल हो या रामपुर का दुरस्त अंचल लेमरू सियान पहुच कर नरेंद्र मोदी के प्रति आज विकसित भारत की नजर से देख रही है । जो 2047 तक विकसित भारत का भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है उसे पूरा करने के लिये इस चुनाव में कोरबा लोकसभा में सांसद बनकर सरोज पांडे का जाना तय है । जनता ने अपना मन बना लिया है । जीत सुनिश्चित है इस बार ऐतिहासिक रिकार्ड मतों से सरोज पांडे जीत कर जो 400 पार वाली सरकार है उसमें कोरबा का नेतृत्व करेगी । इस बार छत्तीसगढ़ में ग्यारह की ग्यारह सीट जीत रहे है ।  पिछली बार आप लोगो ने देखा होगा 11 सीट में हमने 09 सीट जीता । दो सीटें बस्तर और कोरबा जिसको हम लोगो ने तीन प्रतिशत मतों या दो प्रतिशत के अंतर से हम लोगो हार गए  थे।

देखिये मोदी कोई शहंशाह नही है वो तो एक साधारण से परिवार के बेटे है । शहजादे तों राहुल गांधी है जो राजकीय खानदान से जो परम्परागत के पीढ़ियों से प्रधानमंत्री नाना , दादा ,दादी , पिता  ऐसे परिवेश में वो बढ़ते आये है वो शहजादे है । मोदी एक साधारण परिवार से चाय बेचने वाले है जो तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे है । सीएम की सभा मे किसी प्रकार की मारपीट नही हुआ लोगो का बड़ा उत्साह था हमने जितनी व्यबस्था की थी उसमें कड़ी धूम में लोग 43 डिग्री में लोग बड़ी दूर से लोग आए थे और किसी बातों को लेकर वो नाराजगी जाहिर कर रहे थे । हेलीपैड में मुख्यमंत्री आये थे उनको देखने के लिए अंदर जाना चाह रहे थे । बीच बचाव में उसमे धक्का मुक्की की बात आई थी,जिस पर मैं उनसे खेद भी जताया और ग्रामीणों ने सहज कार्यक्रम में पहुच कर मुख्यमंत्री कों सुने, कल का कार्यक्रम ऐतिहासिक कार्यक्रम जो खड़गवां क्षेत्र में इतिहास का सर्वाधिक भीड़ भाड़ वाला कार्यक्रम था ।
देखिये एक लोक परम्परा शब्द है एक लोक लाज शब्द है ये परम्परा को ये निभा रहे है । लोक लाज से बचने के लिए महंत आ रहे परिणाम जानते है महंत । बहुत ही पुराने राजनीतिके के रूप में वो काम किया है वो भली भांति जानते है इस चुनाव में क्या परिणाम होना है ।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button