छत्तीसगढ़

गटर की सफाई के दौरान दो कर्मचारियों की मौत, अशोका बिरयानी के कर्मचारियों ने मीडियाकर्मियों से की बदसलूकी, Two employees die while cleaning gutter, Ashoka Biryani staff mishandles media persons

Ghoomata Darpan

रायपुर. (घूमता दर्पण): अशोका बिरयानी के सीवर टैंक की सफाई के लिए भेजे गए दो कर्मचारियों की अज्ञात कारणों से मौत हो गई।
फिलहाल मौत का कारण अज्ञात है और अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों सफाईकर्मियों की मौत दम घुटने या गटर में घातक गैस बनने से हुई होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, रायपुर के जीई रोड स्थित अशोका बिरयानी सेंटर में दो कर्मचारियों की मौत हो गई है। टैंक की सफाई के लिए कर्मचारियों को नीचे भेजा गया।

इस बीच घटना को कवर करने गए मीडिया कर्मियों के साथ भी अशोका बिरयानी के स्टाफ ने मारपीट की. गुस्साए पत्रकार थाने पहुंचे और लामबंद होकर आरोपी स्टाफ और संचालक के खिलाफ शिकायत की।

बताया जा रहा है कि मृतक डेविड साहू और नीलकुमार पटेल सांस नहीं ले पाने के कारण गटर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन दोनों अंदर फंस गए. काफी देर बाद स्टाफ को इसकी जानकारी हुई तो दोनों के शव बाहर निकाले गए लेकिन अस्पताल ले जाते ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जहरीली गैस से मौत की आशंका है. दोनों को वी केयर अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों के नाम डेविड साहू, पिता यशवंत राम, उम्र 19 वर्ष, निवासी खम्हरिया, जिला धमतरी और नीलकुमार पटेल, पिता जगदीश पटेल, उम्र 30 वर्ष, निवासी खुटादरहा, जांजगीर-जिला जांजगीर हैं।

कर्मचारियों ने पत्रकारों पर हमला किया

राजधानी के सबसे महंगे और मशहूर नॉनवेज संस्थानों में से एक अशोका बिरयानी में इस हादसे की खबर कवर करने पहुंचे मीडिया कर्मियों के साथ संचालकों के इशारे पर स्टाफ सदस्यों ने मारपीट की. अशोका बिरयानी का बड़ा नाम और खराब व्यवस्था उजागर न हो इसके लिए मीडिया को हादसे की खबर कवर करने से रोका गया और इस दौरान पत्रकारों और मीडियाकर्मियों की पिटाई भी की गई. मीडिया कर्मियों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है

Raipur. (G D News) : Two employees, who were sent to clean the sewer tank of Ashoka Biryani died following unknown reasons.
At present, the cause of death is unknown and it is being speculated that both the sweepers may have died due to suffocation or deadly gas formation in the gutter. As per report, two employees have died at Ashoka Biryani Center located on GE Road in Raipur. The employees were sent down to clean the tank.

Meanwhile, the staff of Ashoka Biryani also beat up the media personnel who had gone to cover the incident. Angry journalists reached the police station and mobilized to complain against the accused staff and the operator.

It is said that the deceased David Sahu and Neelkumar Patel were trying to get out of the gutter due to inability to breathe but both got stuck inside. After a long time, the staff got to know about it, then the bodies of both were taken out but they died as soon as they were taken to the hospital.

According to the information received from the police, there is a possibility of death due to poisonous gas. Both were sent to V Care Hospital where they were declared dead by the doctor. The names of the deceased are David Sahu, father Yashwant Ram, age 19 years, resident of Khamharia, District Dhamtari and Neelkumar Patel, father Jagdish Patel, age 30 years, resident of Khutadarha, Janjgir – District Janjgir.

Staff attacked journalists

Staff members, on the instructions of the operators, beat up the media personnel who had come to cover the news of this accident at Ashoka Biryani, one of the most expensive and famous non-veg institutions of the capital. The media was stopped from covering the news of the accident so that the big name of Ashoka Biryani and poor arrangements are not exposed and during this, journalists and media personnel were beaten up. The media personnel have complained about the matter to the police


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button