मध्य्प्रदेश

डोला नगर इंटक कमेटी के अध्यक्ष बने बिजेन्द्र मिश्रा ऊॅर्फ पकंज 

Ghoomata Darpan

अनूपपुर l जिले में मजदूरों का नेतृत्व कैसे बढे़ इस पर इंटक अपना पुरा ध्यान आकृष्ठ कर रखा है । इसी परिपेक्ष्य में एक मजबूत मजदूर संगठन इंटक अब उद्योग से बाहर निकल कर ग्रामिण व नगरीय क्षेत्रों में अपना रूझान करते हुये अनूपपुर जिले कोयलांचल नगरी डोला नगर परिषद में मजदूरों के हीत में काम करने के लिये अपने कार्यकर्त्ता की टीम तैयार कर उसका कमान नगर इंटक कमेटी अध्यक्ष बिजेन्द्र मिश्रा को सौपा है l
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष  डॅॅा.जी. संजीवा रेड्डी के मंशानुसार एवं मध्यप्रदेश इंटक के अध्यक्ष  आर.डी. त्रिपाठी  के निर्देशानुसार अनूपपुर जिला इंटक अध्यक्ष बालेन्द्र सिंह परिहार के अनुशंसा पर मध्यप्रदेश इंटक के सचिव विक्रमा सिंह ने बिजेन्द्र मिश्रा ऊॅर्फ पकंज को डोला नगर परिषद में नगर इंटक कमेटी का अध्यक्ष नियुक्ति किया । साथ ही डोला नगर परिषद कमेटी का विस्तार भी कर दिया । जिसमें
उपाध्यक्ष पद पर – नानसाय विश्वकर्मा, ज्ञानचन्द खरवार, नीलेश कटारे, बृजनन्दन वर्मा और महामंत्री पद पर राहुल सिंह चंदेल, विनय शंकर दुबे, रामजीआवन ऊॅर्फ मंजू मिस्त्री, कुंजन प्रसाद वर्मा कोषाध्यक्ष पद पर – जगदीष खरवार, वही सचिव पद पर – दीपक पनिका, राजदेव टप्पो, अभिषेक सिंह, दमन विश्वकर्मा एवं संगठन पद पर मंत्री- मन सिंह मिस्त्री, अनपूर्ण कोल, संतोष यादव, राकेश महरा सहित कार्यकारणी सदस्य में शारदा मरावी, सिरवन सिंह, हेमन्त सिंह/गुलाब सिंह, उपेन्द्र पाण्डेय, तेज बली /हीरीालाल, देव प्रकाश पनिका, लालकोल/टहला कोल, रामकरण /बुद्धसेन, रविशंकर सिंह/केशवसिंह, अनिल कुमार सिंह /केशर सिंह, पुरन प्रसाद कोल, त्रिलोकी प्रसद, काली चरण कोल, लालू प्रजापति आदि को शामिल किया है ।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button