मनेन्द्रगढ़ में संबोधन जिला पुस्तकालय की स्थापना की मांग
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। संबोधन साहित्य एवं कला विकास संस्थान मनेन्द्रगढ़ की नवीन निर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन के नेतृत्व में बीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, निरंजन मित्तल, गौरव अग्रवाल, संजय सेंगर ने मनेन्द्रगढ़ में जिला पुस्तकालय की स्थापना हेतु कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है. कलेक्टर के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग से मनेन्द्रगढ़ में जिला पुस्तकालय की स्थापना करने की अनुशंसा का अनुरोध किया गया है. अपने अनुरोध पत्र में संबोधन संस्था द्वारा विगत 1983 से नगर के राम मंदिर प्रांगण में संचालित संबोधन “वाचनालय एवं पुस्तकालय” की स्थापना और अब तक संचालन के पत्र पत्रिकाओं की कटिंग और सांस्कृतिक एवं साहित्यिक क्षेत्र में अब तक के उपलब्धियां की जानकारी दी गई है. जिसमें मेरीन फॉसिल्स के विकास मे संस्था की भूमिका, त्रिदिवसीय नाट्य समारोह, कत्थक नृत्य समारोह एवं पर्यावरण संरक्षण की चेतना जागृति हेतु अमरकंटक साहित्यिक शिविर जैसे आयोजनों के माध्यम से संस्था द्वारा अब तक के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक यात्रा की उपलब्धियां की जानकारियां शामिल है. इस पुस्तकालय के उद्घाटन एवं पुस्तक विमोचन समारोह में मानीय न्यायाधीश श्री एल. एल शुक्ल तथा संविधान सभा के सदस्य रतनलाल किशोरीलाल मालवीय जी सहित अमिताभ जैन की उपस्थिति एवं सहयोग का उल्लेख भी पत्र में किया गया है.
संबोधन संस्था के अध्यक्ष अनिल जैन द्वारा कलेक्टर से अपने पत्र में यह भी अनुरोध किया है कि विगत 40 वर्षों में इस संस्था ने “संबोधन वाचनालय एवं पुस्तकालय” के माध्यम से बुजुर्गो, नागरिकों, बच्चों एवं नवयुवकों में पुस्तकालय की उपयोगिता की जो जन जागृति अब तक पैदा की है ऐसे सहयोग की जनभावनाओं को महसूस करते हुए नए जिले के इस पुस्तकालय का नाम “संबोधन जिला पुस्तकालय” रखा जाए. इससे श्रेष्ठ कार्य करने वाले संस्थाओं का मनोबल बढ़ेगा. कलेक्टर द्वारा संबोधन के इस अनुरोध को सहानुभूति पूर्वक छत्तीसगढ़ शासन को शीघ्र प्रेषित करने का आश्वासन दिया गया. संस्था को विश्वास है कि छ.ग. शासन द्वारा शीघ्र संबोधन जिला पुस्तकालय की स्थापना मनेन्द्रगढ़ मे की जाएगी.