25 अप्रैल 2024 को विश्व मलेरिया दिवस जिला स्वास्थ्य समिति मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर द्वारा मनाया गया
नेशनल फ्रेमवर्क फार मलेरिया इराडिकेशन के तहत 2030 मलेरिया उन्मूलन 2030 तक लक्ष्य, निर्धारित किया गया 2024 तक 1000 की जनसंख्या मे 1 से कम मलेरिया केस को लाने का लक्ष्य हैं 2027 तक लोकल ट्रासंमिशन को रोकना एवं 2030 तक रिस्टेब्लिशमेट नही होने देना हमारा संकल्प मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ करना है
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। 25 अप्रैल 2024 को विश्व मलेरिया दिवस जिला स्वास्थ्य समिति मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर द्वारा मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सुरेश तिवारी,CMHO के द्वारा विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जन समुदाय को मलेरिया से बचाव एवं रोकथाम के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई। जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर पुष्पेंद्र सोनी, जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर प्रसून टोप्पो, इस अवसर पर मलेरिया के प्रति जागरुकता के रूप में जिला विकास खंड एवं ग्राम स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है नेशनल फ्रेमवर्क फार मलेरिया इराडिकेशन के तहत 2030 मलेरिया उन्मूलन 2030 तक लक्ष्य, निर्धारित किया गया 2024 तक 1000 की जनसंख्या मे 1 से कम मलेरिया केस को लाने का लक्ष्य हैं 2027 तक लोकल ट्रासंमिशन को रोकना एवं 2030 तक रिस्टेब्लिशमेट नही होने देना हमारा संकल्प मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ करना है, जिला मलेरिया सलाहकार संजीत कुमार सिंह द्वारा मलेरिया के मच्छर से बचने के लिए मच्छरदानी लगाने सलाह एवं लोगो को जहां मलेरिया के मच्छर अंडे उनके स्त्रोत को नष्ट एवं नियंत्रण करने अपने घर के आस पास पानी जमा न हो एवं एवं आवश्यक जानकारी दी गई , जिला मास्टर ट्रेनर डॉ सोफिया नाज़ द्वारा दिया गया जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर पुष्पेंद्र सोनी, द्वारा एक्सीलरेटिंग द फाइट अगेंस्ट मलेरिया फ़ॉर ए मोर इक्विटेबल वर्ल्ड के साथ मलेरिया का लक्ष्य 2023 के बारे में उनके द्वारा बताया गया जिसमें आदर्श पैरामेडिकल के बच्चों के लिए एक दिन का कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें आदर्श पैरामेडिकल के बच्चे जिला स्वास्थ्य समिति मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के कार्यालय में उपस्थित थे जिसमें मुख्य रूप से विद्यार्थी अल्फा सिंह, रीता सिंह, सुनीता बर्मन, गायत्री सिंह, गीतांजलि सिंह, अनीता पटेल, सोनू केवट, मोनिका, सुमन, कविता, दिव्या, मनीषा, नाजिया इन सब की सहभागीता रही l