क्राइम
कब्जे की जमीन को लेकर मारपीट पुलिस ने की कार्यवाही
मनेन्द्रगढ़- नार्थ झगरा खाण्ड, 07 नं० दफाई की निवासी श्रीमती पूनम को बगीचे के कब्जे की जमीन को लेकर वही के निवासी एस.ई.सी.एल.कर्मचारी अवध शरण चतुर्वेदी और उनके पुत्र धीरज चतुर्वेदी द्वारा गाली-गलौच कर मारपीट के साथ जान से मारने की धमकी दी गई, जिसमें श्रीमती पूनम को चोटे आई। महिला की रिपोर्ट पर झगरा खाण्ड पुलिस ने धारा- 294,506, 323,34.के तहत् कार्यवाही की गई है ।