छत्तीसगढ़
किराना दुकान में तड़के सुबह लगी आग फायर ब्रिगेड की ३ गाडियां लगी हैं आग बुझाने में
युग अग्रवाल
खंडगवा । एमसीबी । पूर्व विधायक स्वर्गीय दीपक पटेल के खड़गवां स्थित किराना दुकान में तड़के सुबह लगी आग, पूरी दुकान जल के स्वाहा, फायर ब्रिगेड की ३ गाडियां लगी हैं आग बुझाने में असमार्थ हो गई ,फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि जल्द ही आग में काबू पा लिया जाएगा हमारी टीम काम कर रही है ।