हसदेव क्षेत्र एस ई सी एल प्रबंधन द्वारा सभी परंपराओं और कानूनों की उपेक्षा, श्रमिकों को डियूटी न देना औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 के प्रावधानों का उल्लंघन
मनेन्द्रगढ़ । हसदेव क्षेत्र एस ई सी एल प्रबंधन द्वारा सभी परंपराओं और कानूनों की उपेक्षा करते हुए कुछ इकाइयों जिनमें माइंस रेस्क्यू स्टेशन, सेन्ट्रल हास्पीटल मनेन्द्रगढ़, रीजनल वर्कशॉप और स्टोर महाप्रबंधक स्थापना कार्यालय के कर्मचारियों को दिनांक 19.03.2023 और 26.03. 2023 को डियूटी देने से मना कर दिया। दिनांक 18.03. 2023 को क्षेत्रिय कार्मिक प्रबंधक हसदेव क्षेत्र के हस्ताक्षरों से निर्गत पत्र के द्वारा कुछ इकाइयों को अनुत्पादक बताया जाने के प्रयासों की भर्त्सना करते हुये हिन्द मजदूर सभा से सम्बद्ध कोयला मजदूर सभा के उपमहासचिव (केन्द्रीय) द्वारा क्षेत्रिय महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र को विस्तार से पत्र लिख बताया है कि दिनांक 19.03.2023 को हसदेव क्षेत्र ने 8000 टन कोयला उत्पादन किया है जो वित्तीय वर्ष 2022- 2023 के औसत उत्पादन से अधिक है और कुल श्रम शक्ति के अनुसार प्रति श्रमिक लगभग 2 टन है। कोयले का डिस्पैच 10531.81 टन किया गया है। साऊथ इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड का ब्यवसाय कोयला का उत्पादन और उसको बेचना है। ऐसे में 19.03.2023 को कुछ श्रमिकों को डियूटी न देना औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 के प्रावधानों का उल्लंघन है। यह सेवा शर्तों में बदलाव टेम्प्रेरी ले ऑफ़ और रिट्रेन्चमेन्ट के समकक्ष है।
कोयला मजदूर सभा ने इस तुगलकी फरमान को वापस लेने की मांग की है। यदि प्रबंधन का समस्या न सुलझाने का रवैया रहता है तो मदांध प्रबंधन के विरुद्ध कोयला मजदूर सभा आंदोलन का आह्वान करेगी। जो हसदेव क्षेत्र की सभी इकाइयों द्वारा किया जायेगा।
Keep it up