राज्य स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स कंपटीशन में एमसीबी का दबदबा
मनेद्रगढ़। एमसीबी। चतुर्थ राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में जिला एमसीबी के जूनियर ग्रुप के प्रतिभागियों का दबदबा रहा। योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन जिला एमसीबी के संरक्षक, एवं वरिष्ठ योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय ने बतलाया कि जूनियर ग्रुप में” रिदमिक योगासन इवेंट” में मयंक यादव ,पीयूष कुमार पटेल ने पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में द्वितीय स्थान अर्जित किया .इसी प्रकार बालिका ग्रुप में अनन्या शर्मा और दिव्यांशी मराई ,स्टेट लेवल पर तृतीय स्थान अर्जित किया .डीएवी पब्लिक स्कूल चिरमिरी की खेल अधिकारी एवं कोच सीमा सिंह के निर्देशन में संस्कृत सिंह ,अवनी अग्रवाल आर्यन यादव श्रेया केसरवानी निहारिका ,आदित्य संतोषिनी और साधना रवि ने राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स कंपटीशन में बेहतरीन प्रदर्शन कर निर्णायको को चकित कर दिया। इस उपलब्धि के लिए योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन जिला एमसीबी के पदाधिकारी ने खेल अधिकारी सीमा सिंह एवं उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले जूनियर ग्रुप के योग साधकों की उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की है।