राष्ट्रीय एकता दिवस पर महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित सम्पन्न
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी।शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ति राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ महाविद्यलय की प्राचार्य डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई द्वारा दिलाई गई एवं लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
उल्लेखनीय है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 565 रियासतों का विलय कर भारत को एक राष्ट्र बनाया था। राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़ का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्रायें ने दौड़ में सहभागिता की एवं महाविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों श्रीमती प्रभा राज, रंजीतमणी सतनामी, डॉ. नसीमा बेगम अंसारी, सुनील कुमार गुप्ता, डॉ. रेनु प्रजापति, श्रीमती स्मृति अग्रवाल, कमलेश पटेल श्रीमती नीलम द्विवेदी, डॉ. रामजी गर्ग, रामनिवास गुप्ता, पुष्पराज सिंह, श्रीमती रेखा सिंह, अवनीश गुुप्ता, मनीष कुमार श्रीवास्तव, सुनीत जाँनसन बाड़ा, पी.एल. पटेल, बी.एल. शुक्ला, आर.के. गुप्ता, श्रीमती मीना त्रिपाठी, प्रदीप कुमार मलिक, सतीश सोनी की कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागिता रही।