रजिस्ट्रार जनरल द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने पर अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया
मनेन्द्रगढ़ । एमसीबी । छत्तीसगढ उच्च न्यायालय बिलासपुर में हमारे राज्य के प्रथम न्यायाधिपति माननीय प्रशांत मिश्रा का सुप्रीम कोर्ट ऑफ इण्डिया दिल्ली में पद्दोन्नती होने के कारण छत्तीसगढ राज्य विधिज्ञ परिषद बिलासपुर द्वारा राज्य के सभी जिलों के अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था।
जिसमे मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का प्रतिनिधिमंडल में अधिवक्ता संघ मनेंद्रगढ़ एमसीबी के अध्यक्ष रामनरेश पटेल,सचिव सूरज भान सिंह गहरवार, वरिष्ठ अधिवक्ता सफीक खान, रविन्द्र जायसवाल , राजकुमार गुप्ता, विनय पाठक, रामसेवक सोनी अधिवक्ता आयोजित समारोह में शामिल होकर अपने जिले के सम्मान में न्यायमूर्ति प्रशांत मिश्रा सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया दिल्ली, माननीय रमेश सिन्हा ,मुख्य न्यायाधिपति उच्च न्यायलय बिलासपुर, अब्दुल बहाव खान अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर का माल्यार्पण कर स्वागत किए और अपने जिले का प्रतिनिधित्व किए। साथ ही अरविंद वर्मा रजिस्ट्रार जनरल द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने पर हमारे प्रतिनिधिमंडल को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।