धांसू एक्शन से भरपूर होगा सलमान-कैटरीना का टाइगर 3 का ट्रेलर, 16 अक्टूबर को होगा रिलीज
टाइगर 3 सलमान खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टाइगर 3 का इंतजार अब कम होता जा रहा है और ये फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सलमान खान ने हाल ही में टाइगर 3 का टीजर रिलीज किया था और अब ट्रेलर की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. टाइगर 3 के ट्रेलर की जानकारी यशराज फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.
टाइगर 3 वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा-टाइगर 3 ट्रेलर 16 अक्टूबर को दहाडऩे के लिए तैयार है. टाइगर 3 दिवाली पर सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.
टाइगर 3 का टीजर 27 सितंबर को रिलीज किया गया है. जिसमें सलमान का दमदार लुक दिखाया गया है. वह टीजर में कहते हैं कि मेरा नाम अविनाश सिंह राठौड़ है. पर आप सबके लिए मैं टाइगर हूं. 20 साल अपना सबकुछ इंडिया की हिफाजत में लगा दिया. बदले में कुछ नहीं मांगा पर आज मांग रहा हूं…आज आप सबको ये बताया जा रहा है कि टाइगर आपका दुश्मन है. टाइगर गद्दार है. टाइगर दुश्मन नंबर वन है तो 20 साल की इंडिया की सर्विस के बाद मैं अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांग रहा हूं.मेरे बेटे को मैं नहीं इंडिया बोलेगा कि उसका बाप क्या था. गद्दार या देशभक्त…जिंदा रहा तो आपकी खिदमत में फिर हाजिर नहीं तो जयहिंद.
टाइगर 3 की बात करें तो इसमें सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इमरान फिल्म में नेगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है.