मनोरंजन
चलती कार में युवा कर रहे थे स्टंट..……
विलासपुर ।चलती कार में स्टंट करते हुए एक वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे तीन युवक चलती कार के खिड़की पर बैठक कर स्टंट करते नजर आ रहे है। वीडियो में स्टंट कर रहे युवको का वीडियो बिलासपुर जांजगीर रोड का बताया जा रहा है। जहाँ युवक मल्हार बारात जा रहे थे तभी किया स्टंट। वीडियो ट्रैफिक पुलिस तक पहुँचा जिस पर पुलिस ने कार के नम्बर प्लेट के माध्यम युवकों तक पहुँचा.यातायात नियम के उलंघन करते हुए स्टंट करने वाले युवकों पर 7 हजार 3 सौ रुपये का चालान काटा गया है।