छत्तीसगढ़
इस सभा कि है जोरदार चर्चा ग्रामीण क्षेत्र में आखिर है क्यों ? लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय कल सोनहत में लेंगी आमसभा और बचरापोड़ी पहुंचकर घुटरीदाई धाम में टेकेंगी माथा
साथ होंगे विधायक अनुज शर्मा, विधायक भईया लाल राजवाड़े, कृष्ण बिहारी जायसवाल और भाजपा कार्यकर्ता
कोरिया बैकुंठपुर – कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय कल दिनांक 17 अप्रैल को दोपहर 12 बजे कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड मुख्यालय स्थित सलगंवा कला स्कूल ग्राउंड में चुनावी सभा में शामिल होकर सभा को करेंगी संबोधित तत्पश्चात हेलीकॉप्टर के माध्यम से सरोज पांडेय ग्राम बचरापोड़ी पहुंचकर घुटरीदाई धाम में माता जी की पूजा अर्चना करेंगी । लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय की इस आमसभा और देवी दर्शन में भाजपा कार्यकर्ता और जिले वासियों से शामिल होने के लिए जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने अपील की है ।