बीजेपी मनेद्रगढ़- विधानसभा की संयुक्त मोर्चा का सम्मेलन चिरमिरी मे सम्पन्न

चिरमिरी । एम सी बी ।भारतीय जनता पार्टी मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी -भरतपुर जिला के और मनेद्रगढ़- विधानसभा की संयुक्त मोर्चा का सम्मेलन चिरमिरी मे सम्पन्न हुआ। कोरबा के पूर्व महापौर व कोरबा लोकसभा प्रभारी योगेश लांबा के द्वारा उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को बतौर चुनावी तैयारियों और पार्टी के मुख्य उद्देश्य तथा लक्ष्य को अवगत कराते हुए बूथ सशक्तिकरण सहित समस्त मोर्चों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से रुबरू होकर उन्हें बूथ और शक्ति केंद्रों में अपनी भूमिका को तेज करने कहा गया। पन्ना प्रमुख को जिम्मेदारी पूर्वक कार्य कराने सहित सभी कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित मतदाताओं को साथ लेकर बूथ स्तर से लेकर मोहल्लों वार्डों तक मतदाताओं को केंद्र सरकार की संचालित योजना के विषय में बताकर भारतीय जनता पार्टी के जनहितकारी योजनाओं, लाभ और नीतियों से अवगत कराएं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की बूथ जीतो खुद जीतो और सरकार बनाओ,जैसे मूल मंत्रो पर कार्य करने की प्रेरणा दिए कोरबा के पूर्व महापौर व लोकसभा के प्रभारी एवं प्रवक्ता जोगेश लाम्बा जनसम्पर्क कार्यक्रम के सह प्रभारी पूर्ब विधायक श्याम बिहारी जयसवाल ,भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी, जिला महामंत्री, वीरेंद्र सिंह राणा ,रामलखन सिंह एवं कार्यक्रम के प्रभारी गोमती द्विवेदी, धर्मेंद्र पटवा ,मनोज जैन जिला जन महासंपर्क अभियान के संयोजक मुकेश जायसवाल अनुपमा निशी, रीता आईच,जयाकर, अलका गांधी, उषा वैष्णव, प्रतिमा पटवा , प्रवीण सिंह संयुक्त मोर्चा सम्मेलन मे पार्टी के समस्त मोर्चा सहित पार्टी के जेष्ठ , वरिष्ठ कार्यकर्तागण एवं आईटी सेल, मीडिया,सोशल मीडिया सभी उपस्थित थे।