महिला समता मंच द्वारा, महिला दिवस एवं रंगपंचमी का त्यौहार उत्साहपूर्वक सम्पन्न
मनेंद्रगढ़ । महिला समता मंच द्वारा विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल में महिला दिवस एवं रंगपंचमी का त्यौहार उत्साह पूर्वक श्रीमती प्रभाव पटेल एवं श्रीमती अनीता फरमानिया की उपस्थिति में संपन्न हुआ । महिला दिवस के अवसर में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल व श्रीमती अनीता फरमानिया को नारियल व साल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, रंग पंचमी के अवसर पर सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाइयां दी वहीं मंच का संचालन श्रीमती वीरांगना श्रीवास्तव ने किया
समता मंच के संरक्षक का श्रीमती इंदिरा सिंगर का भी सम्मान किया गया ,समता मंच की अध्यक्ष श्रीमती रीता सेन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया, इस कार्यक्रम में समता मंच की सदस्य गीता अग्रवाल, मालती अग्रवाल, डाली अग्रवाल, शर्मिला मिश्रा, भावना गुप्ता, चंपा शाह, चंदा वैश्य, गंगा ताम्रकार , माया सेन, श्यामा विसेन, सरला तिवारी, रितु रजवाड़े, अंजू पांडे ने अपना योगदान इस कायर्क्रम मैं दिया