कोयलांचल
बड़ी खबर : CIL चेयरमैन का प्रयास लाया रंग, नया वेतनमान लागू करने का आदेश हुआ जारी
जिसे भी इसका पूरा pdf चाहिये वह 9977927879 से सम्पर्क करें । प्रवीण निशी
मनेन्द्रगढ़ । एमसीबी। CIL चेयरमैन का प्रयास लाया रंग, नया वेतनमान लागू करने का आदेश हुआ जारी हुआ, कोल इंडिया और सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) के पौने तीन लाख कामगारों के लिए नए वेतनमान को लागू किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है।
आखिरकार कोयला इंडिया (CIL) चेयरमैन का प्रसास रंग लाया। कोल इंडिया और सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) के पौने तीन लाख कामगारों के लिए नए वेतनमान को लागू किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। जिससे कामगारो में खुशी की लहर व्याप्त हो गया है । वही महत्वपूर्ण और ध्यान देने वाली बात यह है कि जुलाई से यह वेतनमान मिलने लगेगा।