धार्मिक
प्रबल स्त्री फाउंडेशन के द्वारा गरबा महोत्सव 2023 का सफल आयोजन सम्पन्न महिलाओं ने उत्साह के साथ लिया भाग

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। प्रबल स्त्री फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ रश्मि सोनकर ने बताया कि मातारानी की असीम कृपा से इस वर्ष भी श्रीराम मंदिर प्रांगण,मनेन्द्रगढ़ में सिर्फ महिलाओ व बच्चों के लिए गरबा महोत्सव 2023 का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें भक्ति मय गीत , सुरक्षित माहौल व धार्मिक समरसता के साथ साथ आकर्षक सजावट, लाइट- डेकोरेशन व आकर्षक साउंड की व्यवस्था के साथ सम्पन्न हुआ इस गरबा महोत्सव में सभी लोगो का सहयोग मिला व कार्यक्रम को सफलता के लिये हमारे सदस्यों ने बढ़चढ़ कर सहयोग दिया है ।