छत्तीसगढ़
राजभाषा आयोग के आमंत्रण पर एमसीबी जिले के साहित्यकार साहित्यिक कार्यक्रम में सहभागी होने रायपुर रवाना

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। राजभाषा आयोग के आमंत्रण पर एमसीबी जिले से जिला समन्वयक विनोद तिवारी, स्त्री चेतना की सशक्त साहित्यकार अनामिका चक्रवर्ती, नगर के कवि, फोटोग्राफर मृत्युन्जय सोनी, जिले की चर्चित एंकर वीरांगना श्रीवास्तव, कृष्णदत्त,हरिकांत अग्निहोत्री ,रितेश श्रीवास्तव, इशिता सिंह साहित्यिक कार्यक्रम में सहभागी होने रायपुर रवानाहुए, यह कार्यक्रम होटल बेबीलोन में शनिवार व रविवार को आयोजित है ।