छत्तीसगढ़

विद्यार्थिंयों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

उन्मुखीकरण अंतर्गत पर्यावरण जागरूकता, स्वीप गतिविधियों के संबंध में जागरूकता, एन्टी रैगिंग, नशा उन्मूलन, राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय में सामान्य एवं विशिष्ट उन्मुखीकरण, रेडक्रॉस, रेडरीबन क्लब, ईको क्लब के संबंध में विस्तारपूर्वक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए किया गया

Ghoomata Darpan

विद्यार्थिंयों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय ओजोन संरक्षण दिवस पर महाविद्यालय में प्रवेशित विद्यार्थियों को उन्मुखीकरण दिया गया जिसमें महाविद्यालय की पाठ्यक्रम संबंधी गतिविधियों जिसमें परिवर्तित पाठ्यक्रम एवं नवीन शिक्षा प्रणाली के संबंध में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों द्वारा अपने-अपने विषय के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सरोज बाला श्याग विश्नोई द्वारा पाठ्यक्रम की जानकारी देते हुए अन्तर्राष्ट्रीय ओजोन संरक्षण दिवस पर अपने विचार रखते हुए कहा कि ओजोन के बिना पृथ्वी छत के बिना घर के समान है। जिस प्रकार छाता बारिश से हमकों बचाता है वैसे ओजोन सूर्य की पराबैगनी किरणों के दुष्परिणाम से पृथ्वी को बचाता है। 16 सितम्बर को पूरी दुनिया में ओजोन परत के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। इस बार ओजोन दिवस पर थीम “मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉलः ओजोन परत को ठीक करना और जलवायु परिवर्तन को कम करना” है। अतः हमसब का दायित्व है कि प्रदुषण हटाओं-ओजोन बचाओ, ओजोन बचाओ-जीवन बचाओ, ओजोन बचाओ-रेड जोन भगाओ। ओजोन परत अनमोल रतन है जो अल्ट्रावाइलेट किरणों से प्रकृति की हमसब की रक्षा करते है। अतः हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाना है और उन्हें जीवित रखना है। अगले क्रम में डॉ. विश्नोई ने स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत सभी को जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है ऑनलाईन भारत निर्वाचन आयोग के हेल्मलाईन पोर्टल में जाकर स्वयं को पंजीकृत कर मतदाता परिचय पत्र बनाने के लिए जानकारी दी एवं नवीन शिक्षा प्रणाली पर प्रकाश डाला। नवीन सत्र में पाठ्यक्रमों में जो परिवर्तन हुए है विद्यार्थियों को अवगत कराया। पाठ्येत्तर गतिविधियों के बारे में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई, पुरूष इकाई, रेडक्रॉस, रेडरीबन क्लब एवं ईको क्लब, जिम, खेलकूद की गतिविधियां संचालित है। महाविद्यालय में छात्रसंघ प्रभारी के नेतृत्व में संचालित कला परिषद, विज्ञान परिषद एवं वाणिज्य परिषद की गतिविधियों के बारे में विस्तार से उन्मुखीकरण दिया। सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए पाठ्येत्तर गतिविधियों में सम्मिलित होने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय में नशा उन्मूलन के लिए कार्यक्रम चलाने एवं स्वयं विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। रैगिंग एक अपराध है अतः रैगिंग से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। एन्टी रैगिंग समिति की जानकारी दी। विद्यार्थियों को यह भी जानकारी दी कि प्रत्येक कक्षा के लिए शिक्षक-अभिभावक नियुक्त है। किसी भी तरह की समस्या होने पर शिक्षक-अभिभावक को अवगत करायें। सभी शिक्षक विद्यार्थियों के लिए ही नियुक्त है। अतः अपने पाठ्यक्रम, पाठ्येत्तर गतिविधियों, किसी भी प्रकार की समस्याओं के संबंध में शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। सभी विद्यार्थियों को जानकारी दी कि टेस्ट परीक्षाओं के अंक वार्षिक परीक्षा परिणाम पत्रक में अंकित होंगे। अतः सभी विद्यार्थी नियमित रूप से टेस्ट परीक्षायें दें, कक्षाओं में उपस्थित रहें एवं पाठ्येत्तर गतिविधियों में बढ़चढ़कर भाग ले जिससे उनके व्यक्तित्व के सम्पूर्ण आयामों का विकास हो सके। इस अवसर पर श्रीमती प्रभा राज, डॉ. अरूणिमा दत्ता (आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक),  रंजीतमणी सतनामी,  सुनील कुमार गुप्ता, डॉ. रेनु प्रजापति, श्रीमती अनुपा तिग्गा, श्रीमती स्मृति अग्रवाल, श्रीमती नीलम द्विवेदी,  रामनिवास गुप्ता,  पुष्पराज सिंह,  अवनीश गुुप्ता ने व्यक्तव्य दिये। कार्यक्रम का सफल संचालन रसायनशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती प्रभा राज ने किया।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button