रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, टूटेजा,भाटिया और बंसल के ठिकानों पर ED की रेड

रायपुर । आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी टीम की छापेमारी बुधवार को भी जारी रही। आज ईडी आईएएस अनिल टूटेजा, शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया, रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, होटल कारोबारी अनवर ढेबर और पप्पू बंसल के ठिकानों पर रेड की है। ईडी टीम की के साथ सीआरपीएफ ने इन लोगों की आवास एवं कार्यालय की घेरा बंदी की है।
हालांकि अभी तक इस बात की अधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है, कि छापेमारी किस सिलसिले में की गई है। इससे पहले कल मंगलवार को ईडी टीम ने बड़े उद्योग समूह के ठिकानों पर टीम ने दबिश दी है। रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ समेत कई शहरों में जांच जारी है। ईडी ने कमल सारडा,के ठिकानों पर छापा मारा। इनके अलावा भिलाई, बिलासपुर व रायगढ़ में भी छापे की खबर है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता, अधिकारी और शराब कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारा है। इसी कड़ी में ईडी की टीम रायपुर महापौर एजाज ढेबार के बंगले पहुंची है। इसकी सूचना मिलते ही बंगले के बाहर महापौर के समर्थकों की भीड़ जुट गई है। समर्थकों ने ढोल बजाकर प्रदर्शन किया। इसके अलावा बंगले के समने विधायक विकास उपाध्याय, सभापति प्रमोद दुबे, पार्षद आकाश तिवारी, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और समर्थक मौजूद रहे।