शिप्रा तिवारी ने 10 वीं में मनेन्द्रगढ़ से प्रदेश में टॉप 10 मे जगह बनाई है
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी।छत्तीसगढ़ में 10th ,12th के बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है जहा मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के शिप्रा तिवारी ने 10 वीं में मनेन्द्रगढ़ से प्रदेश में टॉप 10 मे जगह बनाई है जहा 10 वी में 97.17 % हासिल किया है शिप्रा विजय इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल मनेंद्रगढ़ में पढ़ाई करती हुई स्कूल का नाम रौशन किया है शिप्रा ने अपनी पढ़ाई के लिए पिता दिव्य आनंद तिवारी, माता सितरा तिवारी और अपने शिक्षकों का आभार जताया जहा पिता और जिला शिक्षा अधिकारी ने शिप्रा का मुंह मीठा कर बधाई दिया। शिप्रा ने बताया कि मैं अपना पूरा श्रेय अपने माता-पिता अपने गुरु को देना चाहती हूं जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचा मैं अपनी पढ़ाई घर पर रहकर ही करती रही और मैं सबसे यही कहना चाहती हूं कि जो मेहनत करता है उसे भगवान फल देता है।
छत्तीसगढ़ में आज 10 वी और 12 वी बोर्ड के नतीजे आ गये है जहाँ मनेंद्रगढ़ से शिप्रा ने टॉप 10 में जगह बनाई है शिप्रा तिवारी के पिता दिव्य आनंद तिवारी, ने बताया कि मुझे बहोत खुशी हो रही की हमारी बच्ची की की गई मेहनत पर फल जो मिला है किसान को जो खुशी खेती से मिलती है वही खुशी है बच्ची ने अच्छा किया है बहोत खुशी हो रही है मेरी बच्ची का सपना है AIS बनने का और भारत के लिए कुछ करने का जो हो सकेगाउसके लिये मैं करूँगा मुझे सरकार से उपेक्षा है कि हम लोग सामान्य वर्ग से है EW से लाभ मिलेगा।
संजय सिंह स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि हम लोगो के विद्यालय के लिए रिजेल्ट बहुत इम्पॉर्टेंड होता है 10 वी 12 वी का जो रिजेल्ट होता है वह सबके लिए आवश्यक होता है इसमें बच्चो के लिए मेरिट आना यह हम लोग के लिए बड़ा गर्व की बात है बच्चे के लिए बच्चे के परिवार के लिए बड़े गर्व की बात है और पिछले साल 12वी में एक बच्ची मेरिट आई और इस साल 10 वी में आई लगातार दो साल से इस स्कूल से मेरिट में आना हमारे लिए गर्व की बात है जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पूरे जिला वासियों के लिए पूरा शिक्षा विभाग के लिए बड़े गर्व की बात है कि जिले मनेंद्रगढ की विजय इंग्लिश मीडियम की छात्रा ने प्रदेश में टॉप 10 किया है यह ले शिक्षकों व स्कूल प्रबंधन को भी बहुत बहित बधाई व शुभकामनाएं देता हू ।