महिला उत्पीड़न के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही, अनाचार के मामले मे आरोपी गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर आरोपी द्वारा अनाचार की घटना को दिया गया था अंजाम
अम्बिकापुर । (कामेश शुक्ला) प्रार्थिया द्वारा थाना गांधीनगर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि अभिनय पावले साकिन लखनपुर द्वारा प्रार्थिया से शादी का झांसा देकर जबरन अनाचार किया गया हैं, प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर सदर धारा 376(2)(ढ) भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.)के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे महिला उत्पीड़न के आरोपी का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र नाथ दुबे एवं पुलिस टीम द्वारा आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था। दौरान जांच विवेचना आरोपी ऑटो चालक अभिनय पावले साकिन लखनपुर को पकड़कर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र नाथ दुबे, उप निरी.अनिता आयाम, सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, आरक्षक अमृत सिंह, उमा शंकर साहू, प्रविंद्र सिंह सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।