सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि की दूसरी माफी खारिज कर दी
नई दिल्ली (घूमता दर्पण): सुप्रीम कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापनों के मामले में रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक बालकृष्ण द्वारा मांगी गई दूसरी माफी भी खारिज कर दी है।
यह सुनवाई पतंजलि के भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की याचिका पर हो रही थी.
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 16 अप्रैल तक के लिए टाल दी है.
जस्टिस हिमा कोहली ने कहा, ”हम माफी से संतुष्ट नहीं हैं.”
पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव और बालकृष्ण की माफी खारिज कर दी थी और कोर्ट की अवमानना मामले में हलफनामा दाखिल कर जवाब देने को कहा था.
कोर्ट ने कहा था कि क्यों न रामदेव के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू की जाए?
दोनों मामलों में सुनवाई हुई
सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव और बालकृष्ण के दूसरे हलफनामे पर कहा, ‘हमें उदार नहीं बनना है.’ सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के भ्रामक विज्ञापनों पर कार्रवाई न करने पर उत्तराखंड सरकार को भी फटकार लगाई. अदालत ने कहा, ”कानून के तहत कार्रवाई करने के बजाय, राज्य का लाइसेंस प्राधिकारी केंद्र को सूचित करता रहा कि उसने दिव्य फार्मेसी को चेतावनी दी है.” पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव और बालकृष्ण पर नाराजगी जताई थी. न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने रामदेव और बालकृष्ण से कहा था, ”आपको अदालत को दिया गया वादा पूरा करना होगा, आपने सारी हदें पार कर दी हैं।” कोर्ट ने भी हैरानी जताई और कहा, ”जब पतंजलि कंपनी जोर-शोर से कह रही थी कि एलोपैथी में कोविड का इलाज नहीं है तो केंद्र ने आंखें क्यों बंद कर रखीं ।
Supreme Court rejects Patanjali’s second apology
New Delhi (Team G D news): The Supreme Court has also rejected the second apology sought by Ramdev and Patanjali Ayurveda Managing Director Balkrishna in the case of misleading advertisements.
This hearing was being held on the petition of the Indian Medical Association against the misleading advertisements of Patanjali.
The Supreme Court has postponed the hearing of this case till April 16.
Justice Hima Kohli said, “We are not satisfied with the apology.”
In the last hearing, the Supreme Court rejected the apology of Ramdev and Balkrishna and asked them to file an affidavit and respond to the contempt of court case.
The court had said that why contempt proceedings should not be initiated against Ramdev?
Hearing was held in both the cases
The Supreme Court said on the second affidavit given by Ramdev and Balkrishna, “We do not have to be generous.” The Supreme Court also reprimanded the Uttarakhand government for not taking action on Patanjali’s misleading advertisements. The court said, “Instead of taking action under the law, the state’s license authority kept informing the Center that it had warned Divya Pharmacy.” In the last hearing, the Supreme Court had expressed displeasure over Ramdev and Balkrishna. A bench of Justice Hima Kohli and Justice Ahsanuddin Amanullah had told Ramdev and Balkrishna, “You have to fulfill the promise given to the court, you have crossed all limits.” The court also expressed surprise and said, “When Patanjali company was saying loudly that there is no cure for Kovid in allopathy, then why did the Center keep its eyes closed.