छत्तीसगढ़
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष वासुदेव प्रसाद मोहंती,सचिव रामप्रवेश बने
बैकुण्ठपुर । (राजेशराज गुप्ता)। जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ । चुनाव भारी गहमागहमी के बीच आज संपन्न हुआ जिसमें वासुदेव प्रसाद मोहंती 29 मतों से विजयी हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी एस एस अंसारी को 46 मत मिले श्री मोहंती को 75 मत प्राप्त हुए तो वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए उधर उदभट कुमार शुक्ला ने उन्हें 81 मत एवं नूर मोहम्मद अंसारी को 37 मत प्राप्त हुए शुक्ला ने 44 मतों से जीत दर्ज की ।
इसी क्रम में सह सचिव रामप्रवेश को कुल 68 मत मिले एम वसीम खान को 51 रामप्रवेश ने 17 मतों से जीत दर्ज कीसांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव के लिए महेश कुमार शर्मा को 70 मत प्राप्त हुए एवं उनके प्रतिद्वंदी मिराज अली को 51 मत मिले महेश शर्मा 19 मतों से विजयी हुए।